गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. US army deployed 3000 soldiers in west asia
Written By
Last Modified: शनिवार, 4 जनवरी 2020 (08:19 IST)

सुलेमानी की मौत के बाद पश्चिम एशिया में बढ़ा तनाव, अमेरिका ने भेजे 3000 सैनिक

सुलेमानी की मौत के बाद पश्चिम एशिया में बढ़ा तनाव, अमेरिका ने भेजे 3000 सैनिक - US army deployed 3000 soldiers in west asia
वाशिंगटन। अमेरिका के हमले में एक ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी के मारे जाने के बाद पश्चिम एशिया में तनाव चरम पर पहुंच गया है। स्थिति को देखते हुए अमेरिका यहां 3000 सैनिक और भेज रहा है। अधिकारियों के अनुसार ये सैनिक उत्तरी कैरोलिना के फोर्ट ब्रैग की 82वीं एयरबोर्न डिवीजन से हैं।
ये सैनिक 82वीं एयरबोर्न डिवीजन के उन करीब 700 सैनिकों के अतिरिक्त होंगे जिन्हें ईरान समर्थित मिलिशिया के लोगों और उनके समर्थकों द्वारा बगदाग में अमेरिकी दूतावास पर हमला करने के बाद इस सप्ताह के प्रारंभ में कुवैत में तैनात किया गया था।
 
अमेरिका को सता रहा है डर : अतिरिक्त सैनिकों को भेज जाना ईरान के क्वाड्स फोर्स के कमांडर कासिम सोलेमानी के मारे जाने के बाद उसकी (ईरान की) बदले की कार्रवाई करने की संभावना को लेकर चिंता को दर्शाता है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ही सोलेमानी पर हमले का आदेश दिया था।
मई में भी भेजे थे 14 हजार सैनिक : इस सप्ताह सैनिकों की तैनाती से पहले ट्रंप प्रशासन ने मई से 14 हजार अतिरिक्त सैनिकों को पश्चिम एशिया भेजा है। मई में ट्रंप प्रशासन ने सार्वजनिक रूप से दावा किया था कि ईरान अमेरिकी हितों पर हमले की योजना बना रहा है।
ये भी पढ़ें
Weather Prediction : उत्तर भारत में ठंड से राहत, कश्‍मीर में बर्फबारी और बारिश की चेतावनी