मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. UK home secretary amber rudd resignation
Written By
Last Modified: सोमवार, 30 अप्रैल 2018 (09:18 IST)

ब्रिटेन की गृहमंत्री ने आव्रजन घोटाले को लेकर दिया इस्तीफा

ब्रिटेन की गृहमंत्री ने आव्रजन घोटाले को लेकर दिया इस्तीफा - UK home secretary amber rudd resignation
लंदन। लंबे समय से ब्रिटिश नागरिक रहे लोगों को अधिकारियों द्वारा गलत तरीके से अवैध प्रवासी बनाए जाने के घोटाले को लेकर बढ़ते दबाव के कारण ब्रिटेन की गृहमंत्री अंबर रूड ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
 
रूड को आज हाउस ऑफ कॉमन्स में एक बयान देना था। उन पर इस घोटाले को लेकर इस्तीफा देने का काफी दबाव था। यह मामला कैरेबियाई आव्रजकों से जुड़ा था जिन्हें 1940 के दशक के तथाकथित ‘विंडरश जेनरेशन’ द्वारा ब्रिटेन लाया गया था।
 
ब्रिटेन के गृह मंत्रालय के निर्वासन लक्ष्यों और इसकी बारे में उन्हें जानकारी होने को लेकर उनकी आलोचना हो रही थी।
 
डाउनिंग स्ट्रीट के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘प्रधानमंत्री ( टेरीजा मे ) ने आज रात गृहमंत्री का इस्तीफा स्वीकार कर लिया।’
 
अंबर ने इस्तीफे के बारे में अपने निर्णय को लेकर टेलीफोन पर प्रधानमंत्री को जानकारी दी। पद से हटने को लेकर विपक्षी लेबर पार्टी का उन पर दबाव था।
 
हाल के दिनों में अंबर और मे ने ‘विंडरश जेनरेशन’ से कई बार माफी मांगी है और कहा है कि 1973 से पूर्व के राष्ट्रमंडल के जिन सभी प्रवासियों को ब्रिटेन की नागरिकता नहीं मिली है, उन्हें यह मिलेगा और जो प्रभावित हुये हैं उन्हें मुआवजा मिलेगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सीबीएसई जेईई मेन 2018 : आज होगा परिणाम घोषित