रविवार, 20 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. UAE Abu Dhabi International Airport Lottery
Written By
Last Updated :दुबई , रविवार, 3 जून 2018 (19:47 IST)

यूएई में भारतीय हुआ मालामाल, लगी करोड़ों की लॉटरी

UAE
दुबई। अबु धाबी में एक भारतीय ने लॉटरी में एक करोड़ दिरहम (18,22,25,000 रुपए) की भारी भरकम रकम जीती है। ‘खलीज टाइम्स’ की रिपोर्ट के अनुसार, नाइजीरिया में रहने वाले डिक्सन कट्टीथारा अब्राहम ने बिग टिकट अबु धाबी में लॉटरी की टिकट खरीदी थी।

रिपोर्ट के अनुसार आज सुबह अबु धाबी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के आगमन कक्ष में एक करोड़ दिरहम के पुरस्कार की घोषणा की गई।

नौ अन्य विजेताओं में पांच और भारतीय, तीन पाकिस्तानी और एक संयुक्त अरब अमीरात का है। अप्रैल में दुबई के एक भारतीय ड्राइवर ने अबु धाबी में 1.2 करोड़ दिरहम की रकम पुरस्कार में जीती थी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
शिलांग में किसी गुरुद्वारे को कोई नुकसान नहीं पहुंचा, स्थिति तनावपूर्ण