मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Trump says North Korea poses a nuclear threat
Written By
Last Updated :वाशिंगटन , शनिवार, 23 जून 2018 (09:35 IST)

फिर पलटे ट्रंप, बोले- उत्तर कोरिया से परमाणु खतरा कायम, एक साल के लिए बढ़ाई इमरजेंसी

फिर पलटे ट्रंप, बोले- उत्तर कोरिया से परमाणु खतरा कायम, एक साल के लिए बढ़ाई इमरजेंसी - Trump says North Korea poses a nuclear threat
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन के शासन पर प्रतिबंध बढ़ाने के लिए प्योंगयांग के परमाणु हथियारों से  असामान्य एवं असाधारण खतरे का हवाला दिया। ट्रंप ने एक साल के लिए इमरजेंसी बढ़ा दी है।
 
 
इससे पहले शिखर वार्ता के बाद ट्रंप ने दावा किया था कि, ‘उत्तर कोरिया से परमाणु संबंधी अब कोई खतरा नहीं है। आज रात आराम से सोए।’ राष्ट्रपति ट्रंप का शुक्रवार को कांग्रेस को भेजा संदेश उनकी इस बात से बिल्कुल विपरीत है। इस संदेश में उन्होंने यह स्पष्ट किया है कि क्यों प्रशासन उत्तर कोरिया पर कड़े आर्थिक प्रतिबंध लागू रखेगा।
 
यह प्रतिबंध सबसे पहले पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने लगाए थे। ट्रंप ने कहा, ‘कोरियाई प्रायद्वीप में हथियारों का प्रसार-प्रयोग, विस्फोटक सामग्री के मौजूद होने तथा उसके खतरे और उत्तर कोरियाई सरकार की नीति के कारण राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति पर अब भी असामान्य एवं असाधारण खतरा बना हुआ है।’
 
राष्‍ट्रपति ट्रंप ने शुक्रवार को जारी किए बयान में कहा, ‘मैं उत्तर कोरिया के संबंध में एक वर्ष तक प्रतिबंध जारी रख रहा हूं।’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
कूटनीतिक वार्ता पर खरा उतरने के लिए अमेरिका ने दक्षिण कोरिया के साथ रद्द किए प्रशिक्षण अभ्यास