कूटनीतिक वार्ता पर खरा उतरने के लिए अमेरिका ने दक्षिण कोरिया के साथ रद्द किए प्रशिक्षण अभ्यास
उत्तर कोरिया के साथ हुई कूटनीतिक वार्ता पर खरा उतरने के लिए अमेरिका और दक्षिण कोरिया अपने दो प्रशिक्षण अभ्यास अनिश्चितकाल तक रद्द करने पर सहमत हुए हैं।
प्रवक्ता डाना व्हाइट ने कहा, ‘सिंगापुर वार्ता के नतीजों के क्रियान्वयन और हमारे सहयोगी रिपब्लिक ऑफ कोरिया के साथ समन्वय के लिए रक्षा मंत्री जिम मैटिस ने अभ्यासों को अनश्चितकाल तक निलंबित कर दिया है।’
व्हाइट ने कहा कि ‘फ्रीडम गार्डियन एक्सरसाइज’ (जिसकी पूर्व में घोषणा की गई थी) को स्थगित करने के साथ ही अगले तीन महीनों में होने वाले दो ‘कोरियन मरीन एक्सचेंज प्रोग्राम’ अभ्यासों को भी रोक दिया गया है। (भाषा)