गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. US drops training practice with South Korea
Written By
Last Updated :वाशिंगटन , शनिवार, 23 जून 2018 (09:54 IST)

कूटनीतिक वार्ता पर खरा उतरने के लिए अमेरिका ने दक्षिण कोरिया के साथ रद्द किए प्रशिक्षण अभ्यास

कूटनीतिक वार्ता पर खरा उतरने के लिए अमेरिका ने दक्षिण कोरिया के साथ रद्द किए प्रशिक्षण अभ्यास - US drops training practice with South Korea
उत्तर कोरिया के साथ हुई कूटनीतिक वार्ता पर खरा उतरने के लिए अमेरिका और दक्षिण कोरिया अपने दो प्रशिक्षण अभ्यास अनिश्चितकाल तक रद्द करने पर सहमत हुए हैं। 
 
प्रवक्ता डाना व्हाइट ने कहा, ‘सिंगापुर वार्ता के नतीजों के क्रियान्वयन और हमारे सहयोगी रिपब्लिक ऑफ कोरिया के साथ समन्वय के लिए रक्षा मंत्री जिम मैटिस ने अभ्यासों को अनश्चितकाल तक निलंबित कर दिया है।’ 
 
व्हाइट ने कहा कि ‘फ्रीडम गार्डियन एक्सरसाइज’ (जिसकी पूर्व में घोषणा की गई थी) को स्थगित करने के साथ ही अगले तीन महीनों में होने वाले दो ‘कोरियन मरीन एक्सचेंज प्रोग्राम’ अभ्यासों को भी रोक दिया गया है। (भाषा)