शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. London Charing Cross Station
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 22 जून 2018 (18:26 IST)

बम की धमकी के बाद खाली कराया गया लंदन का चेयरिंग क्रॉस स्टेशन

बम की धमकी के बाद खाली कराया गया लंदन का चेयरिंग क्रॉस स्टेशन - London Charing Cross Station
लंदन। लंदन के चेयरिंग क्रॉस रेलवे स्टेशन में व्यस्त समय में एक व्यक्ति रेल की पटरियों पर कूद गया और दावा करने लगा कि उसके पास बम है। इसके बाद रेलवे स्टेशन खाली कराया गया। बीबीसी की खबर के मुताबिक पटरियों पर कूदे व्यक्ति से निपटने के लिए सशस्त्र पुलिस को बुलाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्टेशन पर पुलिस के कई वाहन खड़े थे।
 
'टेलीग्राफ' की खबर के मुताबिक यात्रियों से कहा गया कि वे यहां से चले जाएं, क्योंकि स्टेशन को खाली कराया जा रहा है। ब्रिटिश ट्रांसपोर्ट पुलिस ने बताया कि चेयरिंग क्रॉस स्टेशन पर हम एक ऐसी घटना से निपट रहे हैं जिसमें खबर के मुताबिक एक व्यक्ति पटरियों पर कूद गया। वह व्यक्ति दावा कर रहा था कि उसके पास बम है।
 
रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों ने उस व्यक्ति को पकड़ लिया गया है। अब भी बड़े पैमाने पर पुलिस बल मौजूद है। इस घटना के कारण रेल सेवाएं बाधित हुईं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पत्नी के साथ झगड़े के बाद आग-बबूला शख्स ने ली बच्चे की जान