• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. UK London, MP, undergarmands
Written By
Last Updated : मंगलवार, 19 जून 2018 (00:15 IST)

ब्रिटेन के सांसद के खिलाफ महिला अंतरवस्त्रों के साथ अनूठा विरोध प्रदर्शन

ब्रिटेन के सांसद के खिलाफ महिला अंतरवस्त्रों के साथ अनूठा विरोध प्रदर्शन - UK London, MP, undergarmands
लंदन। ब्रिटेन में गोपनीय तरीके से किसी महिला के स्कर्ट के ऊपरी हिस्से की तस्वीर लेने पर 2 साल तक की जेल की सजा के प्रावधान वाले विधेयक पर एक सांसद के अड़ंगा लगाने के फैसले से नाराज संसद के निचली सदन की कुछ कर्मचारियों ने अनूठा विरोध प्रदर्शन करते हुए सांसद के कार्यालय को महिलाओं के अंतरवस्त्रों से सजा दिया।
 
 
कंजरवेटिव पार्टी के सांसद क्रिस्टोफर चोप की इसके लिए व्यापक आलोचना हो रही है। प्रधानमंत्री टेरिजा मे ने भी उनकी आलोचना की। सोमवार सुबह चोप के संसदीय कार्यालय के दरवाजे पर कई अंतरवस्त्र टंगे हुए थे।
 
इस सप्ताहांत में चोप के निर्वाचन क्षेत्र कार्यालय को भी निशाना बनाया गया, जहां 3-3 जोड़ी पैंट टंगे हुए थे और संदेश लिखा था कि मेरी मर्जी के बिना कोई भी मेरी पैंट की तस्वीर न लें। चोप ने मीडिया से कहा कि उन्हें गलत तरीके से निशाना बनाया जा रहा है, क्योंकि उन्होंने नए कानून का समर्थन किया है लेकिन वे उस पर उचित बहस चाहते हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मोदी बनाम बाकी भारत के बीच होगा अगला लोकसभा चुनाव : गौरव गोगोई