सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Gaurav Gogoi
Written By
Last Updated : मंगलवार, 19 जून 2018 (00:16 IST)

मोदी बनाम बाकी भारत के बीच होगा अगला लोकसभा चुनाव : गौरव गोगोई

मोदी बनाम बाकी भारत के बीच होगा अगला लोकसभा चुनाव : गौरव गोगोई - Gaurav Gogoi
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के नए कांग्रेस प्रमुख गौरव गोगोई ने सोमवार को दावा किया कि 2019 लोकसभा चुनाव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बाकी भारत के बीच लड़ा जाएगा और उनकी पार्टी केंद्र में सरकार बनाएगी। राहुल गांधी के करीबी माने जाने वाले गोगोई ने भरोसा जताया कि कांग्रेस अगले आम चुनावों में अपनी सीटों की संख्या में इजाफा करेगी और सरकार बनाएगी।
 
 
गोगोई ने संवाददाताओं से कहा कि वापसी करना हमारे डीएनए में है, क्योंकि हमारे मूल्य समाज और देश के अनुरूप हैं और इस देश की जनता इस जनविरोधी सरकार के हटने का उत्सुकता से इंतजार कर रही है। असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के बेटे गौरव फिलहाल अपने गृहप्रदेश की कालियाबोर सीट से लोकसभा सदस्य हैं।
 
गोगोई ने कहा कि भाजपा इस सवाल को सामने लाने का प्रयास करती है कि मोदी के खिलाफ कौन उतरेगा? मेरा जवाब है कि अगला लोकसभा चुनाव मोदी और इस देश की जनता के बीच होगा। किसान, कारोबारी समुदाय, छात्र, कार्यकर्ता, उद्यमी मोदी सरकार से नाराज हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सरकार भगोड़ा आर्थिक अपराधियों से निपटने वाले कानूनों को मजबूत बना रही है : रविशंकर प्रसाद