• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. विधानसभा चुनाव 2018
  3. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018
  4. Madhya Pradesh assembly elections, Rajasthan assembly elections, Narendra Modi
Written By
Last Modified: सोमवार, 18 जून 2018 (16:06 IST)

मोदी की नजर मप्र और राजस्थान चुनावों पर, जनता को दिखाएंगे सरकार की सफलता

मोदी की नजर मप्र और राजस्थान चुनावों पर, जनता को दिखाएंगे सरकार की सफलता - Madhya Pradesh assembly elections, Rajasthan assembly elections, Narendra Modi
जयपुर/ इंदौर। मध्यप्रदेश और राजस्थान में आने वाले चुनावों को देखते हुए मोदी सरकार अपनी नीतियों की सफलता को जनता के बीच ले जाना चाहती है। इसी के तहत केंद्रीय शहरी कार्य मंत्रालय दो बड़े कार्यक्रमों की मेज़बानी करने जा रहा है।


शहरों को स्‍वच्‍छता की श्रेणी में विभाजित करना और स्मार्ट सिटी कार्यक्रम की तीसरी सालगिरह की ख़ुशी में मनाया जा रहा यह कार्यक्रम मप्र के इंदौर और राजस्थान के जयपुर में आयोजित किया जाने वाला है। मप्र और राजस्थान में होने वाले इन दोनों ही कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद रहेंगे।

इस प्रकार के अधिकतर आयोजन हमेशा ही दिल्ली जैसे बड़े शहरों में मीडिया की देखरेख में आयोजित किए जाते हैं, पर इस बार ऐसा नहीं हो रहा है। 'सबका साथ, सबका विकास' की नीति पर चलने वाली इस सरकार का मानना है कि विकास की स्थिति बड़े क्षेत्रों की अपेक्षा छोटे क्षेत्रों में अधिक आसानी से देखी जा सकती है।
इंदौर स्वच्‍छता की श्रेणी में लगातार दो साल से नंबर 1 पर बना हुआ है। यहां होने वाले कार्यक्रम की मुख्य वजह इसी को माना जा रहा है। स्वच्छ शहरों का पुरस्कार वितरण समारोह इंदौर में 23 जून को आयोजित किया गया है, वहीं जयपुर में स्मार्ट सिटीज़ की दो दिवसीय निर्वाचिका सभा 6 एवं 7 जुलाई को आयोजित की जाएगी।
ये भी पढ़ें
दिल्ली के बुराड़ी में गैंगवार, महिला समेत तीन की मौत