• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Kejriwal attacks Modi
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 17 जून 2018 (08:04 IST)

केजरीवाल को मिला 4 मुख्‍यमंत्रियों का साथ, पीएम मोदी पर भड़के

केजरीवाल को मिला 4 मुख्‍यमंत्रियों का साथ, पीएम मोदी पर भड़के - Kejriwal attacks Modi
नई दिल्ली। चार मुख्‍यमंत्रियों का समर्थन मिलने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के तेवर और सख्त हो गए हैं। मुख्यमंत्रियों को केजरीवाल से उपराज्यपाल के कार्यालय पर मिलने की अनुमति नहीं देने पर आप नेतृत्व ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए आरोप लगाया कि इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हाथ है।
 
उपराज्यपाल अनिल बैजल की ओर से मिलने की अनुमति नहीं मिलने के बाद चारों मुख्यमंत्री केजरीवाल के आवास पर गए। वहां उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री के निवास पर केजरीवाल की पत्नी और आप के कुछ अन्य नेताओं से मुलाकात की। 
 
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'मुझे नहीं लगता कि उपराज्यपाल खुद से इतना बड़ा फैसला ले सकते हैं। निश्चित तौर पर पीएमओ ने उन्हें इजाजत देने से मना किया होगा। ठीक वैसे ही जैसे पीएमओ के इशारे पर आईएएस हड़ताल कर रहे हैं।'
 
केजरीवाल के समर्थन में चार मुख्‍यमंत्री : पश्चिम बंगाल, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक और केरल के मुख्यमंत्रियों ने दिल्ली के अपने समकक्ष अरविंद केजरीवाल के प्रति एकजुटता दिखाई। 
 
क्या बोली भाजपा : भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय गोयल ने कहा कि चारों नेता राष्ट्रीय राजधानी में नीति आयोग की बैठक में हिस्सा लेने आए हैं राजनीति करने नहीं। यह उन्हें शोभा नहीं देता। 
 
केजरीवाल दिल्ली में नौकरशाहों की हड़ताल खत्म करवाने के लिए अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ उपराज्यपाल के कार्यालय में धरना पर बैठे हैं। अगले साल लोकसभा चुनावों के पहले विपक्षी दलों के साथ आने के प्रयासों के बीच केजरीवाल को चारों मुख्यमंत्रियों के समर्थन को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
ये भी पढ़ें
ट्रेन के शौचालय में नहीं था पानी, सांसद ने खींची चेन