मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Youtube
Written By
Last Updated :सान फ्रांसिस्को , शुक्रवार, 22 जून 2018 (12:13 IST)

यूट्यूब पर अगर 1 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स है तो मिलेगा 'बड़ा फायदा'

यूट्यूब पर अगर 1 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स है तो मिलेगा 'बड़ा फायदा' - Youtube
सान फ्रांसिस्को। वीडियो बनाने और पोस्ट करने वालों को अक्सर ठीकठाक पैसे नहीं देने की आलोचना झेलने वाला यूट्यूब अब लोगों को ऐसे चैनल शुरू करने के मौके भी देगा जिसके लिए उन्हें दर्शकों से पैसा मिल सकेगा। 
 
यूट्यूब के चीफ प्रोडक्ट अधिकारी नील मोहन ने बताया कि गूगल के मालिकाना हक वाली इस सेवा में वर्तमान में ज्यादातर कमाई विज्ञापनों से होती है। 
 
नील ने कहा, 'अभी भी मुख्य ध्यान इस पर ही होगा लेकिन हम विज्ञापनों से इतर भी सोचना चाहते हैं। वीडियो बनाने वालों के पास पैसा कमाने के कई तरीके और अवसर होने चाहिए।'

ऐसे चैनल जिनके 1,00,000 से अधिक सब्सक्राइबर हैं, उनकी सदस्यता के लिए दर्शकों को 4.99 डॉलर यानी लगभग 320 रुपए मासिक शुल्क चुकाना होगा।
 
 
कंपनी ने कहा कि वीडिेयो बनाने वाले शर्ट या फोन के कवर जैसी वस्तुएं भी चैनल पर बेच सकेंगे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
शर्मनाक, गांव में जागरुकता फैलाने आई पांच महिलाओं से गैंगरेप