इंडोनेशिया में फिदायीन हमला, मौलाना को मौत की सजा
जकार्ता। इंडोनिशया के स्टार बक्स कैफे में हुए फिदायीन हमले की साजिश रचने के मामले में मौलाना अमान अब्दुर रहमान को शुक्रवार को मौत की सजा सुनाई गई। 2016 में हुए इस फिदायीन हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली थी।
जकार्ता की अदालत ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उसे मौत की सजा सुनाई। अदालत पहले ही अब्दुर रहमान को हमले की साजिश रचने का दोषी करार दे चुकी है।
जकार्ता में हुए इस फिदायीन हमले में चार हमलावर और चार नागरिक मारे गए थे। दक्षिणपूर्व एशिया में पहली बार किसी हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट समूह ने ली थी। पिछले महीने अभियोजन ने अब्दुर रहमान को मौत की सजा देने की मांग की थी।
अब्दुर रहमान को इंडोनेशिया में आईएस के समर्थकों का नेता माना जाता है। वह स्थानीय चरमपंथी नेटवर्क जमाह अंशरूत दौलाह (जेएडी) का धार्मिक नेता भी है। (भाषा)