रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Trump on Newyork terrorst attack
Written By
Last Updated :न्यूयॉर्क , बुधवार, 1 नवंबर 2017 (08:53 IST)

न्यूयॉर्क में आतंकी हमला, क्या बोले ट्रंप...

न्यूयॉर्क में आतंकी हमला, क्या बोले ट्रंप... - Trump on Newyork terrorst attack
न्यूयॉर्क के लोअर मैनहटन में एक ट्रक ड्राइवर ने पैदल चलने वालों और साइकिल लेन में टक्कर मार कर कम से कम 8 लोगों की जान ले ली और 12 अन्य को घायल कर दिया। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने हमले की कड़ी निंदा की।
 
ट्रंप ने हमले की निंदा करते हुए ट्वीट किया, 'न्यूयॉर्क में एक बीमार किस्म के आदमी ने हमला किया, सुरक्षा एजेंसिया इस पर अपनी नजरें बनाए हुए हैं।'
 
उन्होंने ट्वीट किया, 'मीडिल ईस्ट में हराने के बाद अब ISIS को वापस नहीं आने देंगे और न ही अमेरिका में घुसने देंगे'। राष्ट्रपति ट्रंप हमले में मारे गए लोगों के प्रति अपनी संवेदना भी जाहिर की है।
 
घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए न्यूयॉर्क के मेयर ने इसे कायरतापूर्व आतंकी वारदात बताया है। उन्होंने इस हमले के पीछे किसी बड़ी साजिश की  कम आशंका जताई है लेकिन इसके मानवता के खिलाफ क्रूर हमला जरूर बताया।
 
ये भी पढ़ें
न्यूयॉर्क आतंकी हमला : पल-पल की ताजा जानकारी