बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. To drive away snakes, a fire was set in the house
Written By
Last Updated : शनिवार, 4 दिसंबर 2021 (20:57 IST)

सांप भगाने के चक्कर में घर में लगा ली आग, करोड़ों का हुआ नुकसान...

सांप भगाने के चक्कर में घर में लगा ली आग, करोड़ों का हुआ नुकसान... - To drive away snakes, a fire was set in the house
घर में सांप निकल आने पर आपने ज्यादातर लोगों को घबराते हुए देखा होगा, लेकिन इसी बीच वे उसे भगाने के लिए कई तरह के उपाय भी ढूंढते हैं। कुछ ऐसा ही अजीबोगरीब मामला अमेरिका से सामने आया है, जहां एक शख्‍स सांप को भगाने के चक्कर में अपना ही घर जलाकर करोड़ों रुपए का नुकसान कर बैठा...

खबरों के अनुसार, मैरीलैंड के मोंटगोमरी काउंटी में एक शख्‍स अपने मकान में सांपों के आतंक से काफी परेशान हो चुका था। इसी बीच उसे एक उपाय सूझा। उसने सांप को भगाने के लिए घर में कोयले जलाकर धुआं किया।

लेकिन अचानक घर में आग लग गई। इस घटना में उस शख्‍स को 1 मिलियन डॉलर से ज्यादा का नुकसान हो गया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। अग्निशमन विभाग ने घर में आग के साथ-साथ घर के जले हुए, खोखले हुए अवशेषों की तस्वीरें शेयर की हैं।
ये भी पढ़ें
Omicron की दस्तक के बीच टंट्‍या मामा के कार्यक्रम में उड़ी Corona प्रोटोकॉल की धज्जियां