रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. when the employees of the finance company came to pull the car the driver started fire
Written By
Last Updated : गुरुवार, 11 नवंबर 2021 (16:10 IST)

सीज करने पहुंचे फाइनेंस कर्मचारी, गुस्से में मालिक ने कार को लगा दी आग

सीज करने पहुंचे फाइनेंस कर्मचारी, गुस्से में मालिक ने कार को लगा दी आग - when the employees of the finance company came to pull the car the driver started fire
ग्वालियर। कार को सीज करने पहुंचे फाइनेंस कंपनी की कर्मचारियों सामने ही चालक ने कार को आग के हवाले कर दिया। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। ग्वालियर के गोला का मंदिर भिंड रोड पर कार को कुछ लोग एक ऑटो से लिफ्ट कर ले जा रहे थे। कार मालिक इस तरह कार को ले जाने से बहुत गुस्सा हुआ।
 
पहले उसने रिकवरी कर्मचारियों को धमकाया। जैसे ही रिकवरी टीम ने वीडियो बनाना शुरू किया तो कार मालिक ने कहा- अब ले जाकर दिखा कार और गाड़ी पर पेट्रोल की बोतल उड़ेल दी। इसके बाद कार में आग लगा दी। देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई। कार में आग लगती देख पास की फैक्टरी के गार्ड ने तत्काल आग की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। पुलिस कार मालिक की तलाश कर रही है।