शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. This touching photo got the Photo of the Year award
Written By
Last Updated : सोमवार, 25 अक्टूबर 2021 (22:51 IST)

इस मार्मिक फोटो को मिला 'फोटो ऑफ द ईयर' का अवॉर्ड, हिंसा को आईना दिखाती बाप-बेटे की मोहक मुस्‍कान

इस मार्मिक फोटो को मिला 'फोटो ऑफ द ईयर' का अवॉर्ड, हिंसा को आईना दिखाती बाप-बेटे की मोहक मुस्‍कान - This touching photo got the Photo of the Year award
कभी-कभी तस्‍वीर भी बहुत कुछ बोल देती है। ऐसी ही बेहद मार्मिक तस्‍वीर खींची है तुर्की के एक फोटोग्राफर ने। इस तस्वीर में एक सीरियाई शरणार्थी अपने बच्चे को दोनों हाथों से ऊपर उठाए हुए है, जबकि पिता और बच्‍चे दोनों के ही पैर नहीं हैं, लेकिन फिर भी वे मुस्करा रहे हैं। बाप-बेटे की यह मार्मिक तस्‍वीर और मोहक मुस्‍कान सबका मन मोह रही है।
खबरों के अनुसार, तुर्की के फोटोग्राफर मेहमत असलन ने यह बेहद मार्मिक फोटो खींची है। इस तस्वीर के लिए उन्हें सिएना इंटरनेशनल फोटो अवॉर्ड्स 2021 में 'फोटो ऑफ द ईयर' का अवॉर्ड मिला है। सीरिया के एक बाजार में हुए बम विस्फोट में पिता ने अपना पैर गंवा दिया था, जबकि बच्‍चा जन्मजात विकार से ग्रसित हो गया था।

टि्वटर पर यह तस्वीर एक फोटोग्राफर और खोजी पत्रकार लिंज़ी बिलिंग ने शेयर की है। गौरतलब है कि सीरिया में पिछले एक दशक से जारी गृहयुद्ध में आम नागरिकों और लड़ाकों सहित कई लोग मारे गए हैं।