• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. This is how Pakistan former PM Imran Khan spent his night in jail
Written By
Last Updated : सोमवार, 7 अगस्त 2023 (11:33 IST)

जेल में ऐसे गुजरी पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की रात

जेल में ऐसे गुजरी पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की रात - This is how Pakistan former PM Imran Khan spent his night in jail
इस्लामाबाद। तोशखाना केस में 3 साल की सजा सुनाए जाने के बाद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई प्रमुख इमरान खान को पंजाब प्रांत के अटक जेल में रखा गया है। इमरान खान को सड़क के रास्ते लाकर अटक जेल में बंद कर दिया गया। पहले बताया जा रहा था कि उन्हें अदियाला जेल में रखा जाएगा, जहां सारी सुख-सुविधा होगी। लेकिन ऐन मौके पर उन्हें अटक जेल ले जाया गया है।

बता दें कि जेल में इमरान खान की रात बेहद साधारण तरीके से गुजरी। बता दें कि अटक जेल में ए और बी श्रेणी की कोई सुविधा नहीं है। यहां केवल सी कैटेगरी के बैरेक हैं। ऐसे में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को अब आम कैदियों की तरह जेल में रहना पड़ेगा। हालांकि डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक यहां इमरान खान के लिए एक वीवीआईपी सेल तैयार किया गया है। लेकिन इस वीवआईपी सेल में इमरान खान को केवल एक पंखा और बिस्तर मिला हुआ है।

फैसले इमरान खान दे सकते हैं चुनौती : वहीं पीएमएल-एन सुप्रीमो नवाज शरीफ के बेटे हुसैन नवाज, खैबर पख्तूनख्वा के पूर्व सीएम सरदार महताब खान, पूर्व मंत्री डॉ. फारूक सत्तार और आजम खान को भी अटक जेल में रखा गया था। बता दें कि तोशखाना मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद अब इमरान खान अगले 5 साल तक चुनाव नहीं लड़ सकते। हालांकि अभी इमरान खान के पास सुप्रीम कोर्ट जाने का विकल्प बचा हुआ है। हाईकोर्ट के फैसले को इमरान खान सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे सकते हैं।
Edited by navin ragiyal
ये भी पढ़ें
राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल होने का खरगे ने किया स्वागत