रविवार, 20 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. terrorist behind 14 blasts in punjab caught in us say security agencies
Last Modified: शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025 (00:07 IST)

14 आतंकी वारदातों का आरोपी हैप्पी पासिया अमेरिका में पकड़ाया, NIA की मोस्ट वांटेड लिस्ट में है शामिल

Happy Pasiya
पंजाब में कई ग्रेनेड हमलों का आरोपी 5 लाख का इनामी आतंकी हैप्पी पासिया अमेरिका में पकड़ लिया गया है। भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने बताया कि हैप्पी पासिया को US में ICE की कस्टडी में लिया गया है। वह पाकिस्तान खुफिया एजेंसी ISI और आतंकी रिन्दा और बब्बर खालसा इंटरनेशनल के साथ मिलकर पंजाब में कई आतंकी वारदातों को अंजाम दिलवाने में शामिल था। पंजाब में हाल ही में जितने ग्रेनेड अटैक हुए, उन सभी में हैप्पी पासिया का हाथ बताया जा रहा है।  
NIA ने घोषित किया था 5 लाख का इनाम
NIA ने हैप्पी पासिया पर पांच लाख का इनाम घोषित किया था। हैप्पी पासिया और जीवन फौजी पंजाब में आतंक का दूसरा नाम है। पंजाब में पुलिस प्रतिष्ठानों पर बीते कुछ दिनों में हुए हमलों का भी यह आरोपी है। हमले के बाद खुलेआम सोशल मीडिया कर उसकी जिम्मेदारी लेता था।
ISI का खास गुर्गा 
हैप्पी पासिया पर आरोप है कि उसका पाकिस्तान खुफिया एजेंसी ISI के साथ कनेक्शन है। उसने ISI और बब्बर खालसा इंटरनेशनल के साथ मिलकर पंजाब में कई ग्रेनेड हमलों को अंजाम दिया है। पंजाब में पुलिस के ठिकानों को हैप्पी पासिया ने कई दफा निशाना बनाया है। सोशल मीडिया पर भी पासिया ने पंजाब पुलिस पर हमले की बात कही थी। इनपुट एजेंसियां Edited by: Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
क्‍या है अनुच्‍छेद 142, जिसे लेकर उपराष्‍ट्रपति धनखड़ ने उठाए सवाल