• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Taiwan, American Bill, China, US Senate
Written By
Last Modified: गुरुवार, 1 मार्च 2018 (17:23 IST)

ताईवान के साथ संबंधों को बढ़ावा देने वाले अमेरिकी विधेयक पर चीन नाराज

ताईवान के साथ संबंधों को बढ़ावा देने वाले अमेरिकी विधेयक पर चीन नाराज - Taiwan, American Bill, China, US Senate
बीजिंग। अमेरिकी सीनेट में ताईवान के साथ संबंधों को बढ़ावा देने वाले एक विधेयक के पारित होने के बाद चीन ने अमेरिका के समक्ष आधिकारिक रूप से अपना विरोध दर्ज कराते हुए नाराजगी प्रकट की है। अमेरिका और ताईवान के बीच सभी स्तरों पर यात्रा को बढ़ावा देने के लिए अमेरिकी सीनेट ने ताईवान यात्रा कानून पारित किया है।


विधेयक में कहा गया है कि अमेरिका की यह नीति होनी चाहिए कि ताईवान के उच्च स्तर के अधिकारी अमेरिका आएं, अमेरिकी अधिकारियों से मिलें और देश में कारोबार करें। अमेरिका ने एक चीन के तहत बीजिंग में कम्युनिस्ट शासकों को मान्यता देते हुए 1979 में ताईवान से औपचारिक राजनयिक संबंध खत्म कर दिया था।

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा कि नए विधेयक का प्रावधान बाध्यकारी नहीं है लेकिन यह एक चीन के सिद्धांत का सरासर उल्लंघन करता है। हुआ ने कहा कि चीन ने कड़ा विरोध जताया है और औपचारिक रूप से इसका विरोध किया गया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
नर्मदा का जलस्तर गिरा, सकते में प्रशासन