सीरिया हमले में हुआ था क्लोरीन गैस का इस्तेमाल
द हैग। विश्व के रासायनिक हथियारों की पर्यवेक्षक एजेंसी रासायनिक हथियार निषेध संगठन (ओपीसीडब्ल्यू) की प्राथमिक जांच और विश्लेषण से पता चला है कि अप्रैल के महीने में सीरिया की बशर अल असद सरकार ने दुमा शहर में किए रासायनिक हमले में क्लोरीन गैस का इस्तेमाल किया था।
सीरिया सरकार द्वारा दुमा शहर पर किए गए रासायनिक हमले में बहुत से आम नागरिक मारे गए थे। जिसके बाद अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस ने सीरिया पर हवाई हमले किए। ओपीसीडब्ल्यू ने सात अप्रैल को हुए रासायनिक हमले के लगभग एक सप्ताह बाद ही दुमा में अपने विशेषज्ञों के जांच दल को भेज दिया था।
ओपीसीडब्ल्यू की रिपोर्ट के अनुसार, दो स्थानों से लिए गए सैंपल्स में विभिन्न प्रकार के क्लोरीनेटिड रसासन पाए गए हैं। नर्व एजेंट्स जहर के हालांकि साक्ष्य नहीं मिले हैं। (वार्ता)