Last Modified: जेनेवा ,
गुरुवार, 4 अगस्त 2016 (18:46 IST)
सूडानी सेना के विरुद्ध नरसंहार, रेप का आरोप
जेनेवा। दक्षिणी सूडान के सैनिकों ने पिछले महीने राजधानी जुबा की लड़ाई के दौरान न केवल नरसंहार किया बल्कि महिलाओं तथा लड़कियों के साथ सामूहिक बलात्कार भी किया।
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख जईद रईद अल हुसैन ने यह जानकारी देते हुए दक्षिणी सूडान के राष्ट्रपति सल्वा कीर से मांग की है कि वह नागरिकों के संहार तथा महिलाओं के बलात्कार के आरोपी सैनिकों के विरुद्ध कार्रवाई करें।
उन्होंने कहा कि कुछ नागरिक दोनों तरफ की गोलीबारी के बीच फंसने के कारण मारे गये जबकि कुछ अन्य को गोलियों से उड़ा दिया गया। (वार्ता)