काहिरा। सूडान में भारी बारिश तथा बाढ़ से 76 व्यक्तियों की मौत हो गई और हजारों मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
सूडान के गृहमंत्री इस्माइल अब्दुल रहमान ने बताया कि भारी बारिश से देश के 18 में से 13 जिले प्रभावित हुए और नील नदी का जलस्तर काफी ऊपर चला गया है। बारिश तथा बाढ़ से 3206 मकान पूरी तरह नष्ट हो गए और 3048 आंशिक रूप से क्षतिग्रसत हुए हैं। (वार्ता)