ऑस्ट्रेलिया में सड़क पर मिला अजीब प्राणी, डरे लोग
सिडनी (ऑस्ट्रेलिया)। सिडनी की सड़कों पर पाए जाने वाले एक छोटे से जीव ने जीवविज्ञानी, शिक्षाविद और सोशल मीडिया यूजर्स को हैरान कर दिया है। लैडबिल की रिपोर्ट के अनुसार हैरी हेस सोमवार की सुबह जॉगिंग कर रहा था, जब उस प्राणी पर उसकी ठोकर लगी।
शहर में हाल के दिनों में भारी बारिश हुई है, लेकिन विचित्र दिखने वाला जीव बाढ़ क्षेत्र में नहीं पाया गया। इसके बजाय हेस ने इसे सिडनी के उपनगर मैरिकविले में टहलते हुए पाया।
जीवविज्ञानी भी अजीब दिखने वाली खोज से हैरान रह गए। जीवविज्ञानी ऐली एलिसा ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर को फिर से पोस्ट करते हुए जीव की पहचान करने में मदद मांगी। जब लैडबिल ने सिडनी विश्वविद्यालय और न्यू साउथ वेल्स विश्वविद्यालय से जीव की पहचान करने के लिए संपर्क किया तो कोई भी शिक्षाविद इसकी पहचान करने में सक्षम नहीं था।