• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Sri Lanka rejects China’s request to dock submarine
Written By
Last Modified: कोलंबो , शुक्रवार, 12 मई 2017 (07:39 IST)

भारत को बड़ी सफलता, श्रीलंका ने चीन को दिया झटका

भारत को बड़ी सफलता, श्रीलंका ने चीन को दिया झटका - Sri Lanka rejects China’s request to dock submarine
कोलंबो। श्रीलंका ने कोलंबो में पनडुब्बी खड़ा करने के चीन के आग्रह को ठुकरा दिया है। चीनी पनडुब्बी को खड़ा करने की इजाजत को लेकर 2014 में भारत ने कड़ा विरोध दर्ज कराया था।
 
एक वरिष्ठ रक्षा अधिकारी ने बताया, 'चीन ने 14 मई और 15 मई को पनडुब्बी खड़ा करने की इजाजत मांगी थी। हमने इनकार कर दिया था।
 
ALSO READ: नरेन्द्र मोदी श्रीलंका पहुंचे, बैसाख दिवस समारोह में हिस्सा लेंगे
श्रीलंका की ओर से इनकार किए जाने का यह कदम उस वक्त उठाया गया है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीलंका के दौरे पर है। वह यहां बैसाख दिवस समारोह में शामिल होंगे।
 
सरकारी सूत्रों ने कहा कि भविष्य में भी ऐसे आग्रहों को ठुकरा दिया जाएगा। भारत अपने इस पड़ोसी देश में बढ़ते चीनी प्रभाव को लेकर श्रीलंका को अपनी चिंताओं से अवगत कराता रहा है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
स्पाइडर मिसाइल का परीक्षण, सतह से हवा में कर सकती है मार...