• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Spider Missile
Written By
Last Updated :बालेश्वर (ओडिशा)। , शुक्रवार, 12 मई 2017 (07:56 IST)

स्पाइडर मिसाइल का परीक्षण, सतह से हवा में कर सकती है मार...

स्पाइडर मिसाइल का परीक्षण, सतह से हवा में कर सकती है मार... - Spider Missile
बालेश्वर (ओडिशा)। भारत ने कम दूरी की त्वरित प्रतिक्रिया मिसाइल परीक्षणों की श्रृंखला के तहत सतह से हवा में मार करने में सक्षम मिसाइल ‘स्पाइडर’ का गुरुवार को परीक्षण किया।
 
आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि वायु रक्षा प्रणाली को और मजबूत करने के लिए अत्याधुनिक हथियार प्रणाली के विभिन्न मापदंडों की पुष्टि करने के लिए यह परीक्षण किया गया था। उन्होंने बताया कि ‘स्पाइडर’ कम समय में वायु में शत्रु पर हमला करने के लिए बनाई गई सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल है। यह इसराइल से ली गई मिसाइल प्रणाली है।
 
कम ऊंचाई में इसकी मारक क्षमता 15 किलोमीटर तक है। हालांकि यह भारत में निर्मित सतह से हवा में मार करने में सक्षम ‘आकाश’ मिसाइल से छोटी है। आकाश की मारक क्षमता 25 किलोमीटर है। सूत्रों ने बताया कि चांदीपुर के एकीकृत परीक्षण रेंज के लांच कॉम्प्लेक्स-3 से मोबाइल लॉन्चर के जरिए स्पाइडर का परीक्षण किया गया और इसने चालकरहित विमान को लक्षित किया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बिगड़ते भारत-पाक संबंधों के लिए पाक दोषी : अमेरिका