• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. smoke erupted Air India Express Muscat-Cochin flight
Written By
Last Updated : बुधवार, 14 सितम्बर 2022 (16:53 IST)

रन वे पर एयर इंडिया के विमान से निकला धुआं, इमरजेंसी में यात्रियों को निकाला

रन वे पर एयर इंडिया के विमान से निकला धुआं, इमरजेंसी में यात्रियों को निकाला - smoke erupted Air India Express Muscat-Cochin flight
मस्कट। मस्कट अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर बुधवार को एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान से अचानक धुंआ निकलने से हड़कंप मच गया। यात्रियों को तुरंत विमान से बाहर निकाल लिया गया। जहाज पर 141 यात्री और 6 चालक दल सवार थे। सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया है और वे सभी सुरक्षित हैं।
 
एयर इंडिया एक्सप्रेस की मस्कट-कोच्चि फ्लाइट जब उड़ान के दौरान रनवे पर थी तभी उसमें धुएं का पता चला। इसके बाद इमरजेंसी में यात्रियों को स्लाइड के माध्यम से बाहर निकाला गया।
 
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने एक बयान में कहा कि यात्रियों के लिए दूसरी फ्लाइट उपलब्ध कराई जाएगी।डीजीसीए ने कहा कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें
राहुल ने किया पीएम से सवाल, चीन के साथ अप्रैल 2020 की स्थिति बहाल क्यों नहीं हुई?