यमन के मिसाइल हमले के बाद इजराइल में बज उठे सायरन
Yemen missile attack on Israel: इजराइली सेना (Israeli army) ने कहा कि गुरुवार सुबह यमन की ओर से मिसाइल हमले (missile attacks) किए जाने के बाद देश के कई इलाकों में सायरन (siren) बजने लगे। यरुशलम (Jerusalem) में सायरन बजने के तुरंत बाद कई धमाकों की आवाज सुनी गई। हालांकि किसी के घायल होने की फिलहाल कोई सूचना नहीं है।
ALSO READ: Israel Gaza Airstrike : सीजफायर के बाद भी इजराइल ने गाजा में मचाई भीषण तबाही
फिलीस्तीन के चरमपंथी समूह हमास के साथ इजराइल के संघर्षविराम के खत्म होने के बाद यमन के हूती विद्रोहियों ने इस सप्ताह मिसाइल हमले फिर से शुरू कर दिए हैं। पुलिस ने सुबह 4 बजे हुए हमले के बाद मध्य इजराइल में भी सायरन बजने की सूचना दी। एमएडीए बचाव सेवा ने बताया कि उसे किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं मिली है।
ALSO READ: गाजा में इजराइल के हवाई हमले, 200 लोगों की मौत
हमास के प्रवक्ता अब्देल-लतीफ अल-कानोऊ ने कहा कि गाजा में इजराइली सेना की कार्रवाई इस बात का स्पष्ट संकेत है कि इजराइल संघर्षविराम समझौते से पीछे हट गया है। मंगलवार की घटना के बाद से हमास ने हवाई हमलों की कोई सूचना नहीं दी है।(भाषा)(फ़ाइल चित्र)
Edited by: Ravindra Gupta