• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. sunita williams returns to earth, crew 9 spleshdown successfully in florida
Last Updated : बुधवार, 19 मार्च 2025 (08:54 IST)

धरती पर लौटे सुनीता विलियम्स समेत 4 अंतरिक्ष यात्री, फ्लोरिडा में क्रूज 9 का सफल स्प्लैश डाउन

सुनीता की सफल वापसी के बाद गुजरात के मेहसाणा में उनके पैतृक गांव में जमकर जश्न बना।

sunita williams
Sunita Williams Return: अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मर अंतरराष्‍ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से 9 माह बाद धरती पर लौट आए। नासा ने बयान जारी कर कहा कि सब कुछ प्लानिंग के मुताबिक हुआ। स्पेसएक्स को धन्यवाद। ALSO READ: अंतरिक्ष से लौटने के बाद सुनीता विलियम्स को सामान्य जीवन जीने में लग सकते हैं महीनों, जानिए क्या होंगी चुनौतियां
 
भारत की बेटी सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर समेत 4 अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर लौट रहा यान तड़के 3.27 बजे अमेरिका के फ्लोरिडा में समुद्र तल पर उतारा। एक घंटे के भीतर ही अंतरिक्षयात्री अपने यान से बाहर आ गए। उन्होंने कैमरों की ओर देखकर हाथ हिलाए और मुस्कुराए। उन्हें चिकित्सा जांच के लिए स्ट्रेचर पर ले जाया गया।

सफल स्प्लैशडाउन के बाद स्पेसएक्स ड्रैगन से सबसे पहले बाहर निकलने वाले अंतरिक्ष यात्री निक हेग रहे। इसके बाद एलेक्जेंडर गुरबोनोव, सुनिता विलियम्स और फिर बुच विल्मौर यान से बाहर निकले। 
 
क्रू 9 की धरती पर वापसी के बाद नासा ने एक बयान जारी कर कहा कि 4 अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर मिशन 9 क्रू धरती पर वापस लौटा। सब कुछ प्लानिंग के मुताबिक हुआ। हमें अपनी टीम पर गर्व है। स्पेसएक्स को धन्यवाद।

सफल वापसी के बाद स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि स्पेसएक्स और नासा की टीमों ने एक और सुरक्षित अंतरिक्ष यात्री वापसी कराने में सफलता पाई है। इसके लिए बधाई। उन्होंने इस मिशन को प्राथमिकता देने के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को धन्यवाद भी दिया।   
विल्मोर और विलियम्स ने अंतरिक्ष में 286 दिन बिताए। उन्होंने पृथ्वी की 4,576 बार परिक्रमा की और स्पलैशडाउन के समय तक 12 करोड़ 10 लाख मील की यात्रा की। कैलिफोर्निया में स्पेसएक्स मिशन कंट्रोल ने रेडियो पर कहा स्पेसएक्स की ओर से आपका घर वापसी पर स्वागत है। सुनीता की सफल वापसी के बाद गुजरात के मेहसाणा में उनके पैतृक गांव में जमकर जश्न बना। ALSO READ: पीएम मोदी की सुनीता विलियम्स को चिट्‍ठी, भारत आने का न्योता
edited by : Nrapendra Gupta