गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Shameful act of airline passenger at Sydney airport
Last Modified: सिडनी , शुक्रवार, 5 अप्रैल 2024 (22:15 IST)

Sydney Airport पर शर्मनाक हरकत, नशे में धुत यात्री ने कप में किया पेशाब

Sydney Airport पर शर्मनाक हरकत, नशे में धुत यात्री ने कप में किया पेशाब - Shameful act of airline passenger at Sydney airport
Shameful act of airline passenger at Sydney airport : सिडनी हवाई अड्डे पर उड़ान के पहुंचने के बाद विमान से उतरने में देरी के दौरान कप में पेशाब करने के लिए एक यात्री पर जुर्माना लगाया गया है। यह शर्मनाक घटना पिछले दिसंबर में ऑकलैंड से 3 घंटे की एयर न्यूजीलैंड की उड़ान के बाद हुई थी।
395 अमेरिकी डॉलर का जुर्माना : अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि यह घटना, पिछले दिसंबर में ऑकलैंड से 3 घंटे की एयर न्यूजीलैंड की उड़ान के बाद हुई थी और सिडनी की एक अदालत ने फरवरी में आक्रामक व्यवहार के लिए 53 वर्षीय व्यक्ति पर 600 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (395 अमेरिकी डॉलर) का जुर्माना लगाया था।
विमान यात्री का नाम जारी नहीं किया : यह घटना शुक्रवार को लोगों के ध्यान में आई, जब न्यूजीलैंड की समाचार वेबसाइट ‘स्टफ’ ने बताया कि उसी पंक्ति में एक यात्री हॉली ने कहा कि उसने विमान के चालक दल को इस व्यवहार की सूचना दी थी। उसने कहा कि वह और उसकी 15 वर्षीय बेटी गलियारे और बीच की सीटों पर बैठी थीं, तभी खिड़की वाली सीट पर बैठा व्यक्ति एक कप में पेशाब कर रहा था। पुरुष यात्री का नाम जारी नहीं किया गया है।
विमान परिचारक पर गिराया मूत्र : स्टफ की खबर के अनुसार, हॉली ने कहा कि विमान लगभग 20 मिनट तक टर्मिनल गेट आवंटित होने के इंतजार में सड़क पर खड़ा रहा, तभी उसने एक कप में यात्री के पेशाब करने की स्पष्ट आवाज सुनी। उसने कहा कि वह आदमी स्पष्ट रूप से काफी नशे में था और विमान से बाहर निकलते ही उसने एक विमान परिचारक पर मूत्र गिरा दिया। (भाषा) (File Photo)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
उत्तर पूर्व अमेरिका में 4.8 तीव्रता का भूकंप