• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Sayed Salauddin says Pakistan army to help terrorists
Written By
Last Modified: मंगलवार, 25 अक्टूबर 2016 (12:19 IST)

किसने कहा, आतंकवादियों की मदद करे पाक सेना

किसने कहा, आतंकवादियों की मदद करे पाक सेना - Sayed Salauddin says Pakistan army to help terrorists
यूनाइटेड जिहाद काउंसिल के चीफ सैयद सलाउद्दीन ने एक बार फिर भारत के खिलाफ जहर उगलते हुए कहा है कि पाकिस्तानी सेना को आतंकियों की मदद करनी चाहिए। सलाउद्दीन ने कहा, कश्मीर में आजादी का आंदोलन कर रहे लोगों को मिलिट्री सपोर्ट देना चाहिए। सलाउद्दीन ने कहा कि अगर हिज्ब उल मुजाहिदीन को सेना सपोर्ट देती है तो न सिर्फ कश्मीर आजादी पाएगा बल्कि पूरे महाद्वीप का नक्शा बदल जाएगा।  
 
पाकिस्तानी मीडिया से बात करते हुए सैयद सलाउद्दीन ने कहा कि इंडियन इंटेलिजेंस एजेंसी, कश्मीरी जनता और हुर्रियत लीडरशीप में मतभेद पैदा करना चाहती है। सलाउद्दीन ने कहा कि भारत सरकार को पाकिस्तान की ओर से अब कड़ा मैसेज भेजना चाहिए। कश्मीर मुद्दे का हल बातचीत से संभव नहीं है। जम्मू में रह रहे मुस्लिमों के साथ भी नाइंसाफी हो रही है। हिंदू संगठन आरएसएस उन्हें आतंकित कर रहा है।  
 
हिज्ब चीफ सलाउद्दीन ने कहा कि इस्लामाबाद और मुजफ्फराबाद दोनों जगह की सरकारों को अंतरराष्ट्रीय मंचों में इस मुद्दे को उठाना चाहिए। लक्षित हमले (सर्जिकल स्ट्राइक) के मुद्दे पर सलाउद्दीन ने कहा कि भारत सर्जिकल हमले का फर्जी दावा कर रहा है क्योंकि भारतीय सेना के पास इतनी ताकत नहीं कि वह एलओसी पार कर सके।
 
सलाउद्दीन ने कहा कि भारत का यह प्रोपेगेंडा दुनिया भर में उसे हंसी का पात्र बना रहा है। भारत सरकार न सिर्फ कश्मीर में लोगों पर जुल्म ढा रही है बल्कि वहां लोगों पर कई तरह की आर्थिक पाबंदी लगाकर उन्हें घुटने टेकने पर भी मजबूर कर रही है।  
ये भी पढ़ें
किम जोंग के बाद उत्तर कोरिया में इनके भी चर्चे...