शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. जॉर्ज फ्लॉयड की मौत को लेकर बोले सत्य नडेला, समाज में नफरत व जातिवाद के लिए कोई जगह नहीं
Written By
Last Updated : मंगलवार, 2 जून 2020 (10:25 IST)

जॉर्ज फ्लॉयड की मौत को लेकर बोले सत्य नडेला, समाज में नफरत व जातिवाद के लिए कोई जगह नहीं

Satya Nadella | जॉर्ज फ्लॉयड की मौत को लेकर बोले सत्य नडेला, समाज में नफरत व जातिवाद के लिए कोई जगह नहीं
वॉशिंगटन। माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला ने कहा कि समाज में नफरत और नस्लवाद के लिए कोई जगह नहीं है। साथ ही उन्होंने जोड़ा कि सहानुभूति तथा आपसी समझ के साथ और अधिक प्रयास किए जाने की जरूरत है।
नडेला का यह बयान 46 वर्षीय अश्वेत व्यक्ति जॉर्ज फ्लॉयड की मिनेसोटा में पुलिस हिरासत में मौत के बाद हो रहे विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर आया। नडेला ने सोमवार को एक ट्वीट किया कि हमारे समाज में नफरत और नस्लवाद के लिए कोई जगह नहीं है। सहानुभूति और आपसी समझ एक शुरुआत है, लेकिन हमें और अधिक प्रयास करने चाहिए।
 
नडेला ने कहा कि मैं काले और अफ्रीकी-अमेरिकी समुदाय के साथ खड़ा हूं और हम अपनी कंपनी में और अपने समुदायों में ऐसा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इससे 1 दिन पहले गूगल के सीईओ सुंदर पिचई ने अफ्रीकी-अमेरिकी समुदाय के साथ एकजुटता व्यक्त की। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Corona Live Updates : त्रिपुरा में कोविड-19 के 102 नए मामले, कुल संख्या 423 हुई