गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Salma Hayek focusing on the goddess Lakshmi
Written By
Last Modified: गुरुवार, 8 अक्टूबर 2020 (13:23 IST)

हॉलीवुड स्टार सलमा हायेक ने मां लक्ष्मी पर लिखी पोस्ट, जीता सबका दिल

हॉलीवुड स्टार सलमा हायेक ने मां लक्ष्मी पर लिखी पोस्ट, जीता सबका दिल - Salma Hayek focusing on the goddess Lakshmi
नई दिल्ली। हॉलीवुड स्टार सलमा हायेक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर मां लक्ष्मी और योग पर कुछ ऐसा लिख दिया कि इसे पढ़ने वाले सभी लोग उनकी खूबसूरत बातों के दीवाने वो गए।  यह पोस्ट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
 
दरअसल, सलमा ने इंस्टाग्राम पर लिखी पोस्ट में कहा- जब मैं अपनी आंतरिक सुंदरता से जुड़ना चाहती हूं तो मैं लक्ष्मी देवी पर फोकस करके योग करती हूं, जो हिंदू धर्म में धन, सौभाग्य, प्रेम, सुंदरता, माया, आनंद और समृद्धि का प्रतीक मानी जाती हैं।

उन्होंने कहा कि लक्ष्मी देवी की छवि मुझे आनंद देती है और आनंद आपकी आंतरिक सुंदरता का सबसे महान द्वार है। सलमा ने इस बात को अपनी मातृ-भाषा मैक्सिकन में भी लिखा है और मां लक्ष्मी की एक फोटो भी पोस्ट की है।

उल्लेखनीय है कि हॉलीवुड स्टार अपनी सेहत को लेकर बेहद सजग रहते हैं और योग और ध्यान की ओर तेजी से आकर्षित हो रहे हैं। 
ये भी पढ़ें
UN में भारत ने कहा, आतंकी घोषित करने के लिए UNSC का न हो दुरुपयोग...