मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Remnants of temple, China, archaeologist
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 30 मार्च 2018 (20:14 IST)

चीन में मिले 5000 साल पुराने मंदिर के अवशेष

चीन में मिले 5000 साल पुराने मंदिर के अवशेष - Remnants of temple, China, archaeologist
बीजिंग। मध्य चीन में पुरातत्वविदों ने करीब 5,000 साल पुराने मंदिर के अवशेष मिलने का दावा किया है। उनका मानना है कि इस मंदिर का आकार सप्तऋषि (बिग डिपर) की तरह रहा होगा। हेनान प्रांत के शिंगयांग शहर में खुदाई के दौरान ये अवशेष मिले हैं।


सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार झेंगझोउ सांस्कृतिक धरोहर संस्थान के शोधार्थी वे किंगली ने बताया कि चीनी मिट्टी के 9 बर्तन सप्तऋषि के आकार में रखे हुए थे। प्राचीनकालीन चीन में सप्तऋषि के तहत 7 दिखने वाले तारे और 2 'अदृश्य' तारे होते थे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
उच्च शिक्षित कश्मीरी भी आतंकवाद की राह पर