रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Davis Cup Yuki Bhambri China
Written By
Last Modified: सोमवार, 26 मार्च 2018 (15:03 IST)

डेविस कप मुकाबले से हटे यूकी भांबरी

Davis Cup
दिल्ली। भारत के शीर्ष रैंकिंग के खिलाड़ी यूकी भांबरी पेट संबंधी बीमारी के कारण चीन के खिलाफ होने वाले डेविस कप मुकाबले से हट गए हैं। अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) चयन समिति ने उनके स्थान पर विश्व के 246वें नंबर के खिलाड़ी प्रजनेश को टीम में चुना है।

भारत पिछले साल सितंबर में विश्व ग्रुप प्लेऑफ में मेजबान कनाडा से 2-3 से हार गया था। उसे पहले दौर में बाई मिली और उसे फिर से विदेशी सरजमीं पर खेलना होगा। भारत 6 से 7 अप्रैल के बीच तियानजिन में एशियाई-ओसनिया ग्रुप 1 में चीन का सामना करेगा।

भारतीय टीम में एकल में रामकुमार रामनाथन और सुमीत नागल शामिल हैं। लिएंडर पेस और रोहन बोपन्ना युगल में भारतीय चुनौती पेश करेंगे। भारत ने 2014 के बाद विश्व ग्रुप में पहुंचने के 4 बार प्रयास किए लेकिन उसे क्रमश: सर्बिया, चेक गणराज्य, स्पेन और कनाडा से हार का सामना करना पड़ा।

यूकी का हटना भारत के लिए झटका है, क्योंकि उन्होंने हाल में अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने इंडियन वेल्स टूर्नामेंट में विश्व में 12वें नंबर के लुकास पोउली को हराया था। वे मियामी ओपन के भी दूसरे दौर में पहुंचे, जहां उन्हें अमेरिका के जैक सॉक से 6-3, 6-7 से हार का सामना करना पड़ा। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
वीनस की बर्टन्स पर संघर्षपूर्ण जीत