मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Qasim Sulemani Iran American Force Terrorist
Written By
Last Modified: मंगलवार, 7 जनवरी 2020 (15:11 IST)

कासिम सुलेमानी की मौत के बाद गुस्साए ईरान ने US Forces को घोषित किया आतंकवादी

कासिम सुलेमानी की मौत के बाद गुस्साए ईरान ने US Forces को घोषित किया आतंकवादी - Qasim Sulemani Iran American Force Terrorist
तेहरान। कासिम सुलेमानी की मौत के बाद अमेरिका और ईरान के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है। ईरान की संसद ने मंगलवार को एक विधेयक पारित कर सभी अमेरिकी बलों को 'आतंकवादी' घोषित किया। जनरल कासिम सुलेमानी के बगदाद में अमेरिकी ड्रोन हमले में मारे जाने के बाद यह कदम उठाया गया है। इससे पहले ट्रंप ने भी ईरान को चेतावनी दी थी।
 
ईरान के रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स कुद्स फोर्स के प्रमुख के रूप में सुलेमानी पर लेबनान और इराक से लेकर सीरिया और यमन तक क्षेत्रीय सत्ता संघर्षों में तेहरान के हस्तक्षेप की जिम्मेदारी थी।
इस नए विधेयक के अनुसार सभी अमेरिकी बलों और पेंटागन और संबद्ध संगठनों, एजेंटों और कमांडरों के कर्मचारियों और सुलेमानी की 'हत्या' का आदेश देने वालों को 'आतंकवादी' घोषित किया जाता है।
 
संसद ने कहा कि सैन्य, खुफिया, वित्तीय, तकनीकी, सेवा या साजो सामान सहित इन बलों को कोई भी सहायता,  आतंकवादी कार्य में सहयोग के रूप में मानी जाएगी।
ये भी पढ़ें
न्यूयॉर्क सिटी में भारतीय मूल की 2 महिलाएं बनीं जज