मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. डोनाल्ड ट्रंप के 52 स्थानों पर हमले की धमकी पर ईरान का जवाब हमला, 290 अमेरिकी ठिकानों कर देगा तबाह
Written By
Last Updated : मंगलवार, 7 जनवरी 2020 (09:44 IST)

डोनाल्ड ट्रंप के 52 स्थानों पर हमले की धमकी पर ईरान का जवाबी हमला, 290 अमेरिकी ठिकानों कर देगा तबाह

Hassan Rouhani | डोनाल्ड ट्रंप के 52 स्थानों पर हमले की धमकी पर ईरान का जवाब हमला, 290 अमेरिकी ठिकानों कर देगा तबाह
तेहरान। टॉप सैन्य कमांडर की कासिम सुलेमानी की मौत के बाद अमेरिका और ईरान के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की धमकियों के बीच ईरान ने पलटवार किया है। ईरान के राष्ट्रपति हसन रुहानी ने अमेरिका को 290 ठिकानों को तबाह करने की धमकी दी है। अमेरिका ने शनिवार को ही ईरान के 52 ठिकानों की सूची जारी की थी जिन पर अमेरिका हमला कर सकता है।
इससे पहले ट्रंप ने ईरान के 52 ठिकानों को निशाना बनाए जाने की धमकी दी थी। ईरान की धमकी के बाद सोमवार रात ट्रंप ने फिर ट्वीट कर चेतावनी दी। ट्रंप ने लिखा है कि ईरान कभी परमाणु शक्ति देश नहीं हो सकता है।
 
अमेरिका ने कहा है कि यदि ईरान अमेरिकी नागरिकों या उसके ठिकानों को निशाना बनाता है तो वह ईरान के इन 52 स्थानों पर हमला करेगा। इस पर पलटवार करते हुए ईरान के राष्ट्रपति हसन रुहानी ने कहा कि अमेरिका को ईरान को डराने की कोशिश नहीं करनी चाहिए।
 
रुहानी ने कहा कि जो 52 ठिकानों की सूची दिखा रहे हैं, उन्हें अपने 290 ठिकानों को भी याद रखना चाहिए। राष्ट्रपति हसन रुहानी ने कहा कि हमने 1988 में अमेरिकी हमले में 290 लोगों को खोया था और ईरान अमेरिका के 290 ठिकानों पर हमला करेगा।
ये भी पढ़ें
बेंगलुरु से आ रहे Indigo के विमान की मुंबई में आपात लैंडिंग