मंगलवार, 28 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Trump second warning to Iran
Written By
Last Updated : रविवार, 5 जनवरी 2020 (12:05 IST)

ट्रंप की ईरान को दूसरी चेतावनी, दोबारा हमला किया तो करेंगे सबसे भीषण हमला

ट्रंप की ईरान को दूसरी चेतावनी, दोबारा हमला किया तो करेंगे सबसे भीषण हमला - Trump second warning to Iran
वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रविवार को ईरानी को दूसरी बार चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि अमेरिका पर हमला किया गया तो ईरान पर अब तक का सबसे भीषण हमला करेंगे।
 
ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, 'उन्होंने हमला किया और हमने उसका जवाब दिया। अगर वो फिर से हमला करेंगे, जो कि मैं उन्हें सलाह देता हूं कि वो ना करें तो हम उन पर और जोरदार हमला करेंगे जैसा अब तक कभी नहीं हुआ।'

अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने एक अन्य ट्वीट में कहा, अगर ईरान बदला लेगा तो अमेरिका अपनी नयी तकनीकों वाले सैन्य उपकरणों का बिना किसी झिझक इस्तेमाल करेगा।
 
ट्रंप ने आज सुबह भी ट्वीट कर ईरान को चेतावनी दी थी कि अमेरिकी सेना ने ईरान के 52 ठिकानों की पहचान कर ली है, और अगर ईरान किसी भी अमेरिकी संपत्ति या नागरिक पर हमला करता है तो वह इन पर बहुत तेजी से और बहुत विध्वंसक हमला करेगा।
 
इस बीच इराक में हशद अल शाबी सैन्य नेटवर्क का एक कट्टर ईरान समर्थक धड़ा काताएब हिजबुल्ला ने इराकी सुरक्षा बलों को सचेत किया है कि वे सैन्य ठिकानों में अमेरिकी बलों से दूर रहें। समूह ने कहा, 'हम देश में सुरक्षा बलों से कहते हैं कि वे रविवार को शाम पांच बजे (भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे) से अमेरिकी ठिकानों से कम से कम 1000 मीटर दूरी पर रहें।'
 
उल्लेखनीय है कि अमेरिकी सेना ने एक दिन पहले ही ईरानी सेना के टॉप कमांडर सुलेमानी की हवाई हमले में हत्या कर दी थी। इसके बाद ईरान ने चेतावनी दी थी कि वह अमेरिका से इसका बदला लेगा।
 
इसके बाद ईरान ने मस्जिद में लाल झंडा फहराकर युद्ध का ऐलान कर दिया। शनिवार रात को ईराक की राजधानी बगदाद में अमेरिकी दूतावास पर ईरान की तरफ से मिसाइलों से हमला किया गया। ईराक में अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर ये मिसाइलें दागी गईं। मिसाइलों से यह हमला ग्रीन जोन में किया गया। यहां अंतरराष्ट्रीय कार्यालय और दूतावास हैं।
ये भी पढ़ें
बीकानेर के इस अस्पताल का कोटा से भी बुरा हाल, दिसंबर में गई थी 162 बच्चों की जान