मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 162 children dies in December in Bikaner hospital
Written By
Last Updated : रविवार, 5 जनवरी 2020 (12:56 IST)

बीकानेर के इस अस्पताल का कोटा से भी बुरा हाल, दिसंबर में गई थी 162 बच्चों की जान

बीकानेर के इस अस्पताल का कोटा से भी बुरा हाल, दिसंबर में गई थी 162 बच्चों की जान - 162 children dies in December in Bikaner hospital
बीकानेर। राजस्थान में बीकानेर के पीएमबी अस्पताल में दिसंबर में 162 बच्चों की खबर से हड़कंप मच गया। यहां का हाल कोटा से भी बुरा है, जहां के जेके लोन अस्पताल में पिछले एक माह में लगभग 110 बच्चों की जान जा चुकी है।
 
बीकानेर के पीएमबी अस्पताल में दिसंबर में 2200 बच्चों को भर्ती कराया गया, इनमें से इलाज के दौरान 162 मासूमों ने दम तोड़ दिया। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्रिसिंपल एचएस कुमार ने कहा कि पीएमबी अस्पताल में दिसंबर में 162 बच्चों की मौत हुई। पर वहां अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती गई। बच्चों को बचाने का पूरा प्रयास किया गया। 
 
राजकोट के अस्पताल में भी 111 की मौत : राजकोट के सीविल अस्पताल में भी दिसंबर में 111 बच्चों की मौत हो गई। अस्पताल के डीन मनीष गुप्ता ने इस बात की पुष्‍टि की। 

उल्लेखनीय है कि कोटा के जेके लोन अस्पताल में बच्चों की मौत के बाद राजस्थान की राजनीति गर्मा गई है। भाजपा इस मामले में गहलोत सरकार को घेरने में कोई कौर कसर नहीं छोड़ रही है वहीं, कांग्रेस का कहना है कि भाजपा राज में इससे भी ज्यादा बच्चों की मौतें हुई थीं।