• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Putin surprised, driving a car in the streets of Mariupol, Ukraine, met people
Written By
Last Updated : सोमवार, 20 मार्च 2023 (12:31 IST)

बाइडेन के बाद पुतिन ने चौंकाया, यूक्रेन के मारियुपोल की गलियों में कार चलाते दिखे, लोगों से की मुलाकात

बाइडेन के बाद पुतिन ने चौंकाया, यूक्रेन के मारियुपोल की गलियों में कार चलाते दिखे, लोगों से की मुलाकात - Putin surprised, driving a car in the streets of Mariupol, Ukraine, met people
हाल ही में रूस यूक्रेन युद्ध के बीच अमेरिका के राष्‍ट्रपति जो बाइडेन ने कीव पहुंचकर सभी को चौंका दिया था। इस यात्रा के बाद यह भी सामने आया था कि पहले से ही युद्ध की मार झेल रहे यूक्रेन पर बाइडेन की यात्रा से और ज्‍यादा खर्च बढ़ गया है।

अब खबर है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रूस के कब्जे वाले यूक्रेन के शहर मारियुपोल का दौरा किया है। वे यूक्रेन के मारियुपोल की गलियों में कार चलाते नजर आए।
बता दें कि पुतिन की यह यात्रा अमेरिका के राष्‍ट्रपति जो बाइडेन के कीव पहुंचने के तकरीबन एक महीने बाद हुई है। राष्ट्रपति पुतिन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो रात में सड़कों पर कार चलाते हुए और लोगों से बात करते हुए दिख रहे हैं। क्रेमलिन की तरफ से कहा गया है कि यह वीडियो शनिवार रात की है। जानकारी के अनुसार पुतिन इस जगह पर हेलिकॉप्टर से पहुंचे थे। बाद में उन्होंने वहां कार चलाई।

बता दें कि रूस यूक्रेन युद्ध के बीच करीब एक साल से युद्ध चल रहा है। ऐसे में राष्‍ट्रपति जो बाइडेन ने कीव पहुंचकर सभी को चौंका दिया था और अब पुतिन यहां आए हैं।

बता दें कि अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय (International Criminal Court) की तरफ से पुतिन के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। हालांकि रूस की तरफ से इस वारंट का विरोध किया गया है।  क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा, 'रूस कई अन्य देशों की तरह इस अदालत के अधिकार क्षेत्र को मान्यता नहीं देता है और इसलिए कानूनी दृष्टिकोण से अदालत का यह फैसला शून्य है' रूस आईसीसी का सदस्य नहीं है।
Edited: By Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
OROP पर सुप्रीम कोर्ट ने केन्द्र का सीलबंद जवाब लेने से किया इनकार