• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Prince Harry recalls moments spent with Queen Elizabeth
Written By
Last Updated : सोमवार, 12 सितम्बर 2022 (16:42 IST)

प्रिंस हैरी ने महारानी एलिजाबेथ के साथ बिताए पलों को किया याद

प्रिंस हैरी ने महारानी एलिजाबेथ के साथ बिताए पलों को किया याद - Prince Harry recalls moments spent with Queen Elizabeth
लंदन। महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के बाद पहले आधिकारिक वक्तव्य में उनके पोते प्रिंस हैरी ने कहा कि उन्होंने देश का बखूबी नेतृत्व किया। उन्होंने महारानी के 'अतुलनीय गरिमापूर्ण व्यक्तिव्य' की तारीफ की। गौरतलब है कि हैरी 2 साल पहले शाही परिवार से अलग होकर अमेरिका में बस गए हैं।
 
हैरी और उनकी पत्नी मेगन की आर्चवेल वेबसाइट पर सोमवार को प्रकाशित एक बयान में कहा गया है कि हैरी ने आपके साथ बचपन से जुड़ी यादों से लेकर कमांडर-इन-चीफ के तौर पर पहली बार आपसे मुलाकात, मेरी प्रिय पत्नी से आपकी मुलाकात और आपके प्यारे पड़पोते को गले लगाने तक एकसाथ बिताए अपने वक्त को याद किया।
 
गौरतलब है कि हैरी 2 साल पहले शाही परिवार से अलग होकर अमेरिका में बस गए। उन्होंने शनिवार को अपनी पत्नी मेगन तथा अपने भाई प्रिंस विलियम और भाभी कैथरीन के साथ विंडसर कैसल के बाहर शोकाकुल लोगों से मुलाकात की।(भाषा)
ये भी पढ़ें
कड़वी सच्चाई, सरकार के लिए आज भी 'पर्यटक' ही हैं कश्मीरी पंडित