Police kill gunman trying to steal helicopter at Oregon airport
Written By
Last Modified: वाशिंगटन ,
मंगलवार, 4 जुलाई 2017 (07:35 IST)
हेलीकॉप्टर चुरा रहा था, गोलीबारी में ढेर
वाशिंगटन। अमेरिका के ओरेगन के हिल्सबोरो एक हवाई अड्डे पर हेलीकॉप्टर चोरी करने का प्रयास कर रहा एक संदिग्ध सुरक्षाबलों की गोलीबारी में मारा गया।
ओरेगन की एक समाचार पत्र ने इस खबर को प्रकाशित करते हुए बताया कि गोलीबारी की घटना के कारण इस हवाई अड्डे से आने और जाने वाली सभी विमानों को रोक दिया गया है।
खबर के मुताबिक स्थानीय समय के मुताबिक सुबह लगभग 11:40 बजे हवाई अड्डे से भागते समय संदिग्ध को गोली लगी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
हिल्सबोरो पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने हवाई अड्डे पर गोलीबारी की पुष्टि की लेकिन कोई और जानकारी देने से मना कर दिया। (वार्ता)