सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. police arrested the person trying to trap a wall of buckingham palace
Written By
Last Modified: लंदन , मंगलवार, 12 दिसंबर 2017 (09:07 IST)

बकिंघम पैलेस की दीवार फांदने की कोशिश कर रहा था, गिरफ्तार

buckingham palace
लंदन। लंदन की पुलिस ने बकिंघम पैलेस के बाहर स्थित एक दीवार को फांदने की कोशिश करने के आरोप में 24 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने का दावा किया है।
 
मेट्रोपॉलिटन पुलिस के रॉयल्टी एवं स्पेशलिस्ट प्रोटक्शन कमांड के अधिकारियों ने रविवार शाम पैलेस के निकट स्थित एक बाड़े को पार करके पैलेस के बाहर स्थित दीवार को फांदने की कोशिश कर रहे व्यक्ति को तीन मिनट के भीतर गिरफ्तार कर लिया। बकिंघम पैलेस ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का आधिकारिक आवास है।
 
मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने एक बयान में बताया कि संदिग्ध के पास कोई हथियार नहीं था और इस घटना को आतंकवादी घटना के रूप में नहीं देखा जा रहा है। पुलिस के अनुसार संदिग्ध के मानसिक स्वास्थ्य की जांच की गई है और उसे सशर्त जमानत पर रिहा किया गया। हाल के वर्षों में कई लोगों ने अनधिकृत तरीके से महल में प्रवेश करने की कोशिश की है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
सी प्लेन में प्रधानमंत्री मोदी की उड़ान...