गुरुवार, 4 जुलाई 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. petrol price increased in Pakistan
Written By
Last Modified: शनिवार, 16 सितम्बर 2023 (14:11 IST)

पाकिस्तान में महंगाई ने रुलाया, 330 रुपए लीटर हुआ पेट्रोल

पाकिस्तान में महंगाई ने रुलाया, 330 रुपए लीटर हुआ पेट्रोल - petrol price increased in Pakistan
Pakistan petrol diesel news : पाकिस्तान की कार्यवाहक सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी करते हुए इसे रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा दिया है। गंभीर नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान में पेट्रोल-डीजल की कीमत लगभग 330 रुपए प्रति लीटर हो गई है, जबकि मुद्रास्फीति दर पहले से ही दहाई अंक में पहुंची हुई है।
 
कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवारुल हक काकड़ की मंजूरी मिलने के बाद वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार रात पेट्रोल की कीमत में 26.02 रुपए और डीजल की कीमत में 17.34 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने का आदेश जारी कर दिया। इसके बाद पेट्रोल और ‘हाई-स्पीड’ डीजल की कीमतें 330 रुपए प्रति लीटर से ज्यादा हो गई हैं।
 
समाचार-पत्र 'डॉन' ने कहा कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों का 330 रुपए प्रति लीटर पर पहुंचना एक मनोवैज्ञानिक अवरोध के टूटने जैसा है।
 
अगस्त में मुद्रास्फीति की दर 27.4 प्रतिशत से अधिक बढ़ने के बाद ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। इसके पहले एक सितंबर को भी कार्यवाहक सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 14 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी।
 
पखवाड़े भर में दो बार इन पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतें बढ़ने से पाकिस्तान के लोगों पर आर्थिक बोझ बढ़ जाएगा। पेट्रोल और एचएसडी का उपयोग सभी निजी और सार्वजनिक सेवा वाहनों द्वारा किया जाता है। (भाषा)
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
Noida lift accident: लिफ्ट हादसे में 4 और श्रमिकों की मौत, मृतक संख्या बढ़कर 8 हुई