• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. British Parliament reprimanded Prime Minister Rishi Sunak
Written By
Last Modified: लंदन , गुरुवार, 14 सितम्बर 2023 (23:32 IST)

ब्रिटिश संसद ने प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को लगाई फटकार, जानिए क्या गलती हुई पीएम से...

Rishi Sunak
Prime Minister Rishi Sunak : ब्रिटेन की संसद ने प्रधानमंत्री ऋषि सुनक द्वारा पत्नी अक्षता मूर्ति की बच्चों की देखभाल संबंधी कंपनी में वित्तीय हित को लेकर दाखिल घोषणा पत्र में गोपनीयता अधिनियम के तहत 'मामूली और असावधानीपूर्वक हुई त्रुटि' को लेकर फटकार लगाई है। समिति ने कहा, समिति ने निष्कर्ष निकाला है कि गोपनीयता का उल्लंघन असावधानीवश हुआ और सुनक ने इसे स्वीकार किया है।
 
ब्रिटिश संसद के निम्न सदन हाउस ऑफ कामन की मानक समिति ने पिछले महीने निष्कर्ष निकाला था कि सुनक से कोरू किड्स में अपनी पत्नी के शेयरों का संदर्भ देने में गलती भ्रम के कारण और अनजाने में हुई।
 
सुनक के खिलाफ यह जांच इसलिए की जा रही थी कि कहीं डाउनिंग स्ट्रीट (ब्रिटिश प्रधानमंत्री का कार्यालय) के प्रवक्ता ने ऐसी जांच के संदर्भ में गोपनीयता संबंधी नियमों का उल्लंघन तो नहीं किया है, जिसके तहत इस तरह की जांच पूरी होने पर जानकारी देने की मनाही है।
 
समिति ने कहा, समिति ने निष्कर्ष निकाला है कि गोपनीयता का उल्लंघन असावधानीवश हुआ और सुनक ने इसे स्वीकार किया है। इसलिए समिति कोई प्रतिबंध आदि की सिफारिश नहीं कर रही है।
 
समिति ने कहा, नियमों का यह मामूली और असावधानी में हुआ उल्लंघन था। माननीय सुनक के स्टाफ को ऐसे मामले में मानक मामलों के संसदीय आयुक्त से पूर्व अनुमति के बिना कोई विस्तृत बयान जारी नहीं करना चाहिए था खासतौर पर जांच लंबित है। मामले में उल्लंघन हुआ है जो नहीं होना चाहिए था।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
कांग्रेस का PM मोदी पर निशाना- विपक्ष को अपमानित करने के लिए सरकारी आयोजनों का इस्तेमाल