गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Paris Olympics hot Luana Alonso
Last Updated : गुरुवार, 8 अगस्त 2024 (16:59 IST)

हद से ज्‍यादा खूबसूरत हैं, इसलिए ओलंपिक से एक्‍जिट हो गईं ये तैराक, आखिर क्‍या है सच?

खिलाड़ियों ने कहा- लुआना अलोंसो इतनी हॉट है कि वे गोल पर फोकस नहीं कर पा रहे

Luana Alonso,
वो बहुत खूबसूरत हैं। बहुत हसीन है। उसे देखकर हमारा ध्‍यान भटकता है। एक खूबसूरत महिला तैराक के खिलाफ इस तरह की कई शिकायतें की गईं। अथॉरिटी ने जांच की। जांच में तैराक सचमुच खूबसूरत पाई गईं। कहा जा रहा है कि खूबसूरती के इल्‍जाम में इस महिला तैराक को ओलंपिक से जाने के लिए कह दिया गया है।
Luana Alonso
कुछ खिलाड़ियों ने सुंदरता की शिकायत की थी : दरअसल, फ्रांस की राजधानी पेरिस में हो रहे ओलंपिक 2024 में एक बेहद अजीब खबर सामने आई है। पैराग्वे की 20 साल की तैराक लुआना अलोंसो का ज्यादा सुंदर होना उनके लिए मुश्किल बन गया। उनको ओलंपिक विलेज में कमरा खाली करने कहा गया और ओलंपिक छोड़कर वापस अपने देश लौटने बोल दिया गया। एक रिपोर्ट के मुताबिक ओलंपिक में भाग लेने पहुंचे पैराग्वे के कुछ खिलाड़ियों ने अधिकारियों से लुआना की सुंदरता को लेकर शिकायत की थी।

ध्यान भटकाने वाली सुंदरता : ओलंपिक में भाग लेने पहुंचे खिलाड़ियों का कहना था कि लुआना इतनी खूबसूरत हैं कि वो खेल पर ध्यान नहीं लगा पा रहे हैं। शिकायत दर्ज कराने के बाद जब अधिकारियों ने इस तरफ ध्यान दिया को उनका भी यही मानना था इस एथलीट की सुंदरता ध्यान भटकाने वाली है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लुआना अलोंसो इतनी हॉट थी कि टीम के खिलाड़ी अपने गोल पर फोकस नहीं कर पा रहे थे। उनकी लुभावनी सुंदरता टीम के खिलाड़ियों का ध्यान भटका रही थी। ब्लास्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, अलोंसो ने अपनी सुंदरता के कारण पेरिस ओलंपिक में कई लोगों का दिल जीता था, ज्यादातर पेरिस ओलंपिक के एथलीटों का और यह उनके लिए काफी महंगा साबित हुआ, क्योंकि उनके साथी उनकी सुंदरता को संभाल नहीं सके।

क्‍या बोलीं लुआना अलोंसो : जैसे ही ये खबरें तूल पकड़ने लगीं, लुआना अलोंसो ने खुद सोशल मीडिया के जरिए इन्हें खारिज कर दिया और क्लियर किया कि उन्हें कहीं से भी निकाला नहीं गया है। उन्होंने गलत जानकारी फैलाने वालों को लताड़ लगाई और कहा कि वो झूठ से प्रभावित नहीं होंगी और ना ही कुछ और बयान देंगी आपको बता दें कि लुआना अलोंसो 27 जुलाई को हुए महिलाओं की 100 मीटर बटरफ्लाई सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाइंग से सिर्फ 0.24 सेकंड से रह गई थीं। इसके तुरंत बाद उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया। उन्होंने कहा कि वो 18 साल से स्विमिंग कर रही हैं और उनके इमोशन इससे जुड़े हैं।
Edited by Navin Rangiyal