गुरुवार, 8 अगस्त 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. पेरिस ओलंपिक 2024
  4. Aman Sehrawat bring smiles to Indian Wrestling squad with a one sided victory
Written By WD Sports Desk
Last Updated : गुरुवार, 8 अगस्त 2024 (16:36 IST)

कुश्ती में आखिरकार खुशखबरी, यह भारतीय पुरुष पहलवान 10-0 से जीता

कुश्ती में आखिरकार खुशखबरी, यह भारतीय पुरुष पहलवान  10-0 से जीता - Aman Sehrawat bring smiles to Indian Wrestling squad with a one sided victory
निशा दहिया से लेकर विनेश फोगाट और अंतिम पंघाल तक भारतीय कुश्ती के लिए इस पेरिस ओलंपिक में कुछ भी सही नहीं गया है। निशा दहिया को चोट के कारण हार मिली तो विनेश फोगाट फाइनल में पहुंचकर डिस्क्वालिफाय हुई। वहीं अंतिम पंघाल पर अनुशास्नात्मक कार्यवाही के तहत भारत वापस भेज दिया गया है। आज अंशु मलिक भी अपना मैच हार गई थी।

लेकिन भारतीय पहलवानी दल के एकमात्र पुरुष पहलवान अमन सहरावत को 10--0 से जीत मिली। भारत के युवा पहलवान अमन सहरावत ने बृहस्पतिवार को यहां पेरिस ओलंपिक के 57 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में उत्तर मैसेडोनिया के प्रतिद्वंद्वी व्लादिमीर इगोरोव के खिलाफ प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली।

एशियाई चैंपियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता और ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले देश के एकमात्र पुरुष पहलवान अमन मुकाबले के दौरान काफी फुर्तीले दिखे और उन्होंने अपना डिफेंस बरकरार रखते हुए पूर्व यूरोपीय चैम्पियन पर तकनीकी दक्षता के आधार पर 10-0 से जीत हासिल की।
पहले राउंड में 29 वर्षीय इगोरोव थोड़े परेशान दिखे और अमन के ‘आल ऑउट’ आक्रमण के बाद उन्हें घुटने के लिए चिकित्सा लेनी पड़ी।

भारत के 21 वर्षीय युवा पहलवान ने प्रतिद्वंद्वी को वापसी नहीं करने दी। अमन ने ‘टेकडाउन’ करके दो और अंक जुटाये और 10-0 से बढ़त बना ली जबकि अभी मुकाबला खत्म होने में दो मिनट बाकी थे।अमन का अंतिम आठ मुकाबला शाम में होगा।