• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Pakistan minister says, India caught on Imran Googly
Written By
Last Modified: इस्लामाबाद , शुक्रवार, 30 नवंबर 2018 (12:51 IST)

करतारपुर कॉरिडोर पर बोले पाकिस्तान के मंत्री, इमरान की गुगली में फंसा भारत

करतारपुर कॉरिडोर पर बोले पाकिस्तान के मंत्री, इमरान की गुगली में फंसा भारत - Pakistan minister says, India caught on Imran Googly
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भले ही करतारपुर कॉरिडोर के कार्यक्रम में शांति, दोस्ती और तरक्की की बात कही हो पर वहां के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि करतारपुर इवेंट दरअसल, इमरान खान की गुगली थी।
 
कुरैशी ने अफगानिस्तान के बाद भारत को दूसरा महत्वपूर्ण पड़ोसी बताया। उन्होंने कहा कि इमरान खान ने पाक पीएम बनते ही भारत के साथ दोस्ती का हाथ बढ़ाया, खत लिखा कि आइए मिल बैठकर बात करें और वे न्यूयॉर्क में मिलने पर राजी होते हैं लेकिन लगता है कि वहां की (भारत) सियासत आड़े आ गई। 
 
मुस्कुराते हुए पाक विदेश मंत्री ने कहा, 'आपने देखा और दुनिया ने देखा कि इमरान खान ने करतारपुर की गुगली फेंक दी और उस गुगली का नतीजा क्या हुआ कि जो हिंदुस्तान मिलने से कतरा रहा था उसे दो मंत्रियों को भेजना पड़ा। वे पाकिस्तान आए।'
 
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को इमरान सरकार ने अपने 100 दिन पूरे कर लिए। इसी मौके पर कुरैशी ने क्रिकेट की शब्दावली का इस्तेमाल करते हुए कहा, 'इमरान ने एक गुगली डाली और भारत ने दो मंत्रियों को पाकिस्तान भेज दिया।' 
ये भी पढ़ें
क्या कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने अपनी रैली में पाकिस्तानी झंडा लहराया.. जानिए सच..