गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Modi Saarc Summit Kartarpur Corridor
Written By
Last Updated : मंगलवार, 27 नवंबर 2018 (19:39 IST)

पीएम मोदी को सार्क सम्मेलन में बुलाएगा पाकिस्तान, क्या जाएंगे भारतीय प्रधानमंत्री...

पीएम मोदी को सार्क सम्मेलन में बुलाएगा पाकिस्तान, क्या जाएंगे भारतीय प्रधानमंत्री... - PM Modi Saarc Summit Kartarpur Corridor
करतारपुर कॉरिडोर के जरिए भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में आई नरमी के बीच को पाकिस्तान ने अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सार्क सम्मेलन में बुलाने का फैसला किया है।
 
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की तरफ से ये जानकारी दी गई है कि इस साल प्रस्तावित सार्क में शामिल होने के लिए पीएम मोदी को न्योता भेजा जाएगा।

उल्लेखनीय है कि करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह में भारत ने दो मंत्रियों को पाकिस्तान भेजने का फैसला किया है।
 
हालांकि, इससे पहले 2016 में 19वें सार्क शिखर सम्मेलन का आयोजन भी पाकिस्तान में किया जाना था, लेकिन भारत समेत बांग्लादेश, भूटान और अफगानिस्तान ने इस समिट में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद ये सम्मेलन रद्द करना पड़ा था।

इस्लामाबाद में मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए फैसल ने कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान ने जीत के बाद अपने भाषण में कहा था कि भारत अगर एक कदम आगे बढ़ेगा तो पाकिस्तान दो कदम बढ़ाएगा। 
 
डान अखबार ने फैसल को उद्धृत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को दक्षेस शिखर सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री खान ने अपने भारतीय समकक्ष को एक खत लिखकर मंशा जताई थी कि पाकिस्तान भारत के साथ सभी लंबित मुद्दों को बातचीत के जरिये सुलझाने का इच्छुक है। 
 
फैसल ने कहा, 'हमनें भारत के साथ एक जंग लड़ी है, रिश्ते तेजी से नहीं ठीक हो सकते।'
ये भी पढ़ें
गुजरात में भाजपा को झटका, पूर्व मंत्री ने थामा कांग्रेस का दामन