गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Former PM Sheikh Hasina lives in Lutyens Delhi
Last Updated : शुक्रवार, 25 अक्टूबर 2024 (14:15 IST)

क्‍या अब लुटियंस दिल्‍ली में रहती हैं पूर्व पीएम शेख हसीना, बांग्‍लादेश में क्‍यों नहीं थम रहा बवाल?

क्‍या अब लुटियंस दिल्‍ली में रहती हैं पूर्व पीएम शेख हसीना, बांग्‍लादेश में क्‍यों नहीं थम रहा बवाल? - Former PM Sheikh Hasina lives in Lutyens Delhi
बांग्‍लादेश में तख्‍तापलट के बाद 5 अगस्‍त को प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भारत में शरण ली थी। कई दिनों तक भारत में रहने के बाद अब तक उनके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई थी। हालांकि हाल ही में यह दावा किया गया था कि शेख हसीना ने दिल्‍ली छोड़ दी है। कहा जा रहा था कि भारत उनकी वजह से बांग्‍लादेश से कोई बवाल मोल नहीं लेना चाहता।

लेकिन अब एक नई जानकारी सामने आई है। अब तक वे हिंडन एयरफोर्स बेस के पास किसी सुरक्षित स्‍थान में रह रहीं थीं। लेकिन अब उनका पता बदल गया है। अब शेख हसीना मध्‍य दिल्‍ली में इंडिया गेट और खान मार्केट के पास एक सुरक्षित बंगले में रहती हैं। अधिकारियों ने इस बात की जानकारी मीडिया को दी है। यह भी बताया है कि उनकी सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम किए गए हैं।

लेकिन बांग्‍लादेश में नहीं थम रहा बवाल : शेख हसीना भले ही भारत आ गईं हों। लेकिन बांग्‍लादेश में बवाल नहीं थम रहा है।  बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने बुधवार को कहा कि वह राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन के संबंध में फैसला करने के लिए सभी पक्षों से परामर्श कर रही है। वहीं, शेख हसीना के इस्तीफे पर सवाल उठाने वाली टिप्पणी को लेकर राष्ट्रपति शहाबुद्दीन को पद से हटाने की मांग के साथ विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर अधिकारियों ने राष्ट्रपति के आवास के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है।

बंगभवन पर धावा बोलने की कोशिश : बता दें कि दो दिन पहले सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास बंगभवन पर धावा बोलने की कोशिश की और शहाबुद्दीन के इस्तीफे की मांग की। शहाबुद्दीन ने पिछले सप्ताह बांग्ला दैनिक ‘मनाब जमीन’ के साथ एक साक्षात्कार में कहा था कि उनके पास इस बात का कोई दस्तावेजी सबूत नहीं है कि शेख हसीना ने अगस्त में छात्रों के नेतृत्व में बड़े पैमाने पर हुए विरोध प्रदर्शनों के बीच देश से चले जाने से पहले प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।
Edited by Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
मोदी सरकार का बड़ा फैसला, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में मिलेगा 20 लाख तक का ऋण