• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Pakistan, landmine, explosion, 8 death
Written By
Last Modified: मंगलवार, 30 जनवरी 2018 (22:49 IST)

पाकिस्तान में बारूदी सुरंग विस्फोट में आठ की मौत

Pakistan
पेशावर। उत्तर पश्चिम पाकिस्तान के अशांत कबायली कुर्रम एजेंसी के नजदीक एक कार के बारूदी सुरंग की चपेट में आने से उसमें सवार एक ही परिवार के कम से कम आठ सदस्यों की मौत हो गई। यह इलाका अफगानिस्तान की सरहद से लगता है।


‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ अखबार ने अस्पताल सूत्रों के हवाले से बताया कि परिवार सरहद के नजदीकी इलाके मुकबल से गाड़ी में सवार होकर किसी के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहा था, लेकिन रास्ते में गाड़ी बारूदी सुरंग की चपेट में आ गई जिसमें तीन महिलाओं, दो नाबालिग लड़कियों और तीन पुरुषों की मौके पर ही मौत हो गई।

विस्फोट में कार पूरी तरह से तबाह हो गई। विस्फोट में एक व्यक्ति भी जख्मी हुआ है। उसे इलाज के लिए पाड़ाचिनार के जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है। सुरक्षा अधिकारियों ने इलाके को घेर लिया है और तलाश अभियान शुरू कर दिया है। किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
महिला न्यायाधीश के घर से नाबालिग घरेलू सहायिका कराई मुक्त